Game view refers to the in-editor window in Unity where developers can preview their game in real time. This feature allows developers to see how their game will look and function before it’s even built. Understanding how the game view works and how to utilize it effectively is crucial for creating a successful game in Unity.

Whether developing a 2D platformer or a 3D adventure game, the game view provides a glimpse into the player’s perspective. This window allows developers to quickly iterate on game design and make adjustments to the game’s visual and interactive elements.

In Unity, the game view is a dynamic tool that changes as the game is being developed. It’s essential for developers to regularly check the game view to ensure that their game is functioning as intended. Additionally, the game view allows developers to test their game on different screen sizes and resolutions, ensuring that the game looks and performs well on various devices.

One of the most important features of the game view is the ability to simulate different aspects of the game, such as physics and user interactions. This allows developers to fine-tune the game’s mechanics and make necessary adjustments for a smoother and more enjoyable experience for players.

In conclusion, the game view in Unity is an invaluable tool for game developers. It provides a real-time preview of the game, allowing developers to make quick iterations and adjustments. Understanding how to effectively use the game view can significantly improve the quality of the game. It creates a more engaging experience for players.

Important Terminologies in Unity Part 3

Unity Terminologies part 3 from chapter 1

Scene Gizmo:- 

Important Terminologies in Unity Part 3 मे कुछ इम्पॉर्टन्ट टूल्स पढ़ेंगे जैसे की गिज्मो।

ये हमें ऑब्जेक्ट को किस डायरेक्शन में रखना है ये इस चीज में मदद करता है।  

दरअसल गिज्मो की मदद से हम लोग सीन में डायरेक्शन को डिफाइन करते हैं । 

गिज्मो की मदद से ही आप पता कर सकते हैं की सीन व्यू में ऑब्जेक्ट कि एक्सिस के अलांग रखा गया है। 

गिज्मो में आपको x y z axis दिखाई देते हैं जो की अलग-अलग कलर में रंगे हुए हैं। 

जब आप गिज्मो के किसी एक्सेस पर क्लिक करते हैं तो आपको उसी एक्सेस के अलांग सीन दिखाई देने लगती है । वहीं अगर आप किस्म के अंदर मौजूद जो बॉक्स होता है वहां पर अगर आप क्लिक करते हैं तो आपको यहां पर दो मोड दिखाई देते हैं एक आइसो मोड है दूसरा है पर्सपेक्टिव मोड । 

आइसो मोड का मतलब होता आइसोमेट्रिक।  

यह 3D व्यू होता है जिसमें कोई पर्सपेक्टिव अप्लाइड नहीं होता है। 

वही पर्सपेक्टिव मोड भी  3D मोड होता है लेकिन इसमें पर्सपेक्टिव अप्लाइड होता है।  

Game view :- 

गेम व्यू में आपको तीन बटन दिखाई देते हैं play , pause और step। 

यहां पर गेम को रन करके दिखाने के लिए आपके पास यह तीन बटन होते हैं।  

play :- 

सबसे पहले play बटन होता है प्ले बटन की मदद से आप करंट सीन को run कर सकते हैं। 

गेम की जो करंट सीन है जहां पर सारे कंट्रोल्स होते हैं। वह काम कर रहे हैं कि नहीं कर रहे हैं यह चीज आप प्ले बटन को क्लिक करके पता कर सकते हैं। 

pause :- 

इसके बाद pause बटन होता है जिसके जरिए आप करंट रनिंग सेन को या गेम को रोक सकते हैं। 

Step :- 

इसके बाद Step बटन होता है । इसका इस्तेमाल डीबगिंग में होता है । इसका मतलब यह होता है कि आप अपने करंट रनिंग प्रोग्राम को बार-बार स्टेप पर क्लिक करके उसको स्टेप बाय स्टेप उसकी वर्किंग को देख सकते हैं।  मतलब कहने का यह है कि आपका जो गेम है मतलब जो सीन है वह तेजी से चल रही होती है तो उसको अपनी हिसाब से चलने के लिए आप स्टेप को बार-बार क्लिक करके देख सकते हैं कि हर एक स्टेप पर गेम कैसे चल रहा है।  

Aspect drop-down :-

Important Terminologies in Unity Part 3 के अंतिम टोपिक मे हम लोग बात करते हैं Aspect drop down की। इसके जरिए किसी रनिंग गेम के व्यू को हम चेंज कर सकते हैं।  इसके लिए हम एस्पेक्ट ratio चेंज करते हैं । इसमें बाय डिफ़ॉल्ट फ्री एस्पेक्ट सेट  होती है। 

Continue ReadingImportant Terminologies in Unity Part 3