Important Terminologies in Unity Part 2

Important Terminologies of Unity part 2

Inspector View:-

अब बात करते हैं Important Terminologies in Unity Part 2 की जिसमे हम लोग समझेंगे इंस्पेक्टर व्यू को।

तो जो इंस्पेक्टर व्यू होता है यह एक ऐसा टाइप होता है। 

इसका काम करंट सिलेक्टेड ऑब्जेक्ट या गेम ऑब्जेक्ट और उसके  सारे प्रॉपर्टीज को या कंपोनेंट को शो करना। 

इंस्पेक्टर पैनल में आपको बहुत सारे डिफरेंट टाइप्स के कंपोनेंट देखते हैं तो जिस भी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट किया जाता है ।

उसके सारे कॉम्पोनेंट्स आपको इंस्पेक्टर पैनल में दिखाई देते हैं जैसे कि अगर आप किसी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करते हैं

तो सबसे पहले आपको उसका एक कंपोनेंट दिखाई देगा 

मैन कैमरा :-

यह भी Inspector View का एक  कंपोनेंट है। 

इसके अलावा ट्रांसफॉर्म दिखाई देगा यह भी उसे ऑब्जेक्ट का कंपोनेंट है।  

ऑडियो लिस्नर दिखाई देगा यह भी उसे ऑब्जेक्ट का कंपोनेंट है

या फिर आप कोई कंपोनेंट इस ऑब्जेक्ट के साथ ऐड करना चाहते हैं तो यहां पर आप यह भी काम कर सकते हैं 

कंपोनेंट ऐड करने के लिए आपको सबसे नीचे एड कंपोनेंट वाला जो टाइप है उसको क्लिक करना होता है

और वहां पर आप किसी भी कंपोनेंट को जीसे आप ऐड करना चाहते हैं, सर्च वाले ऑप्शन में सर्च कर सकते हैं

और  कंपोनेंट को ऐड कर सकते हैं। 

तो इस हिसाब से हम देखें तो इंस्पेक्टर व्यू जो होता है वह सिलेक्टेड ऑब्जेक्ट के सारे कॉम्पोनेंट्स को बताता है

इसका मतलब है कि हर एक ऑब्जेक्ट अपने कंपोनेंट के लिए एक कंटेनर की तरह काम करता है।  

scene view :- 

सीन व्यू मोस्ट इंर्पोटेंट व्यू होता है जो कि आपको यह कैपेसिटी देता है कि आप अपने गेम को visually  देख सकते हैं 

आप अपने माउस और कुछ हॉट keys  की मदद से इस सीन व्यू में अपने ऑब्जेक्ट को प्लेस कर सकते हैं 

और सीन व्यू में इन ऑब्जेक्ट को मूव भी कर सकते हैं 

चलिए अब बात कर लेते हैं Important Terminologies in Unity Part 2 के कुछ कंट्रोल्स की

जो कि इस सीन व्यू के भाग होते हैं 

Draw mode :-

सबसे पहले आपको ड्रा मोड दिखता है यह बताता है कि scene को कैसे ड्रा किया जाता है

डिफ़ॉल्ट रूप से यह shaded  पर सेट होता है जिसका मतलब है सेन के ऑब्जेक्ट का टेक्सचर फुल कलर में ड्रा किया जाएगा। 

2d/3d View :-

यह सीन के view को बताता है की सीन का जो व्यू है वह 2D है कि 3D है।  

Scene lighting :-

यह कंट्रोल यह पता करता है कि सीन में लाइटिंग किस तरीके की रखनी है। 

इसमें बाय डिफ़ॉल्ट एंबिएंट लाइटिंग होती है। और दूसरी लाइट सेन के अंदर मौजूद होती है। 

Audition mode : –

यह बताता है कि क्या सीन में कोई ऑडियो सोर्स मौजूद है।  

Game overlay:-

यह कंट्रोल बताता है की क्या सीन में स्काई बॉक्स फाग या कोई दूसरा इफेक्ट रखना है या नहीं रखना है। 

Continue ReadingImportant Terminologies in Unity Part 2