गेम डेवलपमेंट को सीखें

 गेम डेवलपमेंट को सीखें unity se
game development in Unity in Hindi

गेम डेवलपमेंट एक ऐसा एरिया है जहां पर आपको प्रोग्रामिंग का स्किल भी चाहिए होता है। तो गेम डेवलपमेंट को सीखें इस वेबसाईट से।

अब बात करते हैं अपने देश की यानी कि भारत की तो यहां पर अभी गेम प्रोग्रामिंग में कोई एडवांसमेंट देखने को नहीं मिलता है ।

यहां की स्कूलों में भी प्रोग्रामिंगके कोर्स की शुरुआत पूरी तरीके से नहीं हुई है।

इसलिए भी यहां प्रोग्रामिंग का स्कोप  बहुत कम है।

इससे आप समझ सकते हैं कि गेम डेवलपमेंट में भारत कितना कमजोर है। 

Position ऑफ गेम डेवलपमेन्ट इन इंडिया:

अगर विदेश की बात करें तो वहां पर बहुत सारे देश हैं जहां पर यूनिवर्सिटीज में गेम डेवलपमेंट एस कोर्सेज चलता है । और वहां पर लोग कोर्स ज्वाइन करते हैं और गेम डेवलपमेंट के एरिया मेंजाते हैं। लेकिन अपने यहां ना तो कोई ऐसी यूनिवर्सिटी है और ना तो कोई ऐसा शिक्षण संस्थान है और ना ही ऐसी राष्ट्रीय स्तर की कोई संस्थान है । मतलब  कुछ भी ऐसा नहीं है यहाँ जिससे कि यहां का कोई स्टूडेंट गेम डेवलपमेंट के बारे में कुछ नया सीख सके। हां यहां के जो स्टूडेंट हैं वह गेम चलाने के बहुत शौकीन है 😂।

अक्सर देखा जाता है जो नए जनरेशन के लोग हैं वह गेम खेलने के बहुत शौकीन होते हैं उनको आपने अपने मोबाइल पर गली मोहल्ले में कहीं भी गेम खेलते हुए उनको देखा जरूर  होगा । 

एक तरीके से हमारे देश के लोग विदेशी गेम सॉफ्टवेयर के कस्टमर बने हुए हैं ।

इससे एक बहुत बड़ा नुकसान तो यह होता है कि यह लोगअपना समय ऐसे गेम  सॉफ्टवेयर पर पर बिताते हैं।

इससे कोई नुकसान होते हैं ।

दूसरी तरफ इससे भारत देश का एक बहुत बड़ा पैसा विदेश की ओर चला जाता है ।

इससे अपने देश को बहुत बड़ा नुकसान होता है। 

what is my view about game development:

और दूसरी बात यह है कि जो लोग घंटे बिताते हैं

इस गेमिंग पर मतलब गेम खेलने पर वह अपना समय लगातार खराब कर रहे होते हैं ।

इसलिए भी मैंने यह डिसाइड किया है कि मैं यहां पर गेम डेवलपमेंट से संबंधित कुछ ना कुछ नया काम करूंगा। 

इसलिए मैं इस बुक को लिख रहा हूँ ।

ये आर्टिकल इस बुक का ही भाग है । इसलिए मैं इस आर्टिकल को लिख रहा हूं। 

इस बुक को  लिखने में कितना समय लगता है ।

यह मुझे नहीं पता, लेकिन मैं इसे कंप्लीट करूंगा और इसके लिए मेरी वेबसाइट भी है ।

इस वेबसाईट  से आप छोटी-छोटी गेम से संबंधित जो शुरुआती जानकारी होती है,उसको आप ले सकते हैं ।

मेरे कुछ यूट्यूब चैनल भी है ।

वहां से भी आपको गेम डेवलपमेंट के बारे में जो फंडामेंटल जानकारी है, आपको मिल जाएगी । 

Let’s start game-making:

सबसे पहले बात करते हैं गेम इंजन की। 

गेम इंजन सॉफ्टवेयर ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जिनसे गेम बनाए जाते हैं ।

अगर हम लोग बात करते हैं सबसे अच्छे सॉफ्टवेयर की, जिससे गेम बनाए जाते हैं। 

तो उनमें सबसे ऊपर है अनरील इंजनऔर दूसरा है यूनिटी इंजन।

दुनिया के 80 परसेंट से ऊपर जो गेम है वह इन्हीं दोनों सॉफ्टवेयर इंजन से बनाए जाते हैं।

तो सबसे पहले हम लोग देखेंगे यूनिटी गेम इंजन को ।

कभी कभी हम लोग अनरील इंजन गेम इंजन के बारे में भी डिस्कस करेंगे ।

तो आप गेम डेवलपमेंट को सीखें इस वेबसाईट से तो आपको गेम बनाने मे मदद मिल जाएगी।

Continue Readingगेम डेवलपमेंट को सीखें